✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली में कोरोना

देश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या 39,980 पहुंची, 1301 लोगों की मौत

नई दिल्ली | देश मे कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 39,980 पहुंची गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किये गये आकड़ों के मुताबिक 28,046 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं जबकि 10,632 ईलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। रविवार सुबह तक मरने वालों की संख्या 1301 पहुंच गयी है। इधर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यवार जो आकड़े जारी किये हैं, उसके मुताबिक अंडमान निकोबार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 33 पर ही बरकरार है, जबकि 16 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में यह आंकड़ा 1525 हो गयी है। 441 ठीक हो गये हैं और 33 की अब तक मौत हो चुकी है। इस बीच अरुणाचल प्रदेश अब भी कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है। असम में यह आकड़ा 43 है, यहां 32 लोग ईलाज के बाद ठीक हो गये हैं, जबकि 1 शख्स की मौत हुई है।

बिहार में कोरोना पीड़ितों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है। रविवार सुबह तक यह आंकड़ा 481 हो गई है। 107 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, जबकि 4 की मौत दर्ज की गयी है। चंडीगढ़ में आकड़ा 88 पहुंच गया है, 17 को डिस्चार्ज किया गया। छतीसगढ़ में यह आंकड़ा 43 पर रुका हुआ है। यहां अब तक 36 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है । दिल्ली में रविवार सुबह तक यह आंकड़ा 4122 हो गयी है। 1256 को यहां अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां 64 लोगों की मौत हो गयी है। गोवा अब भी कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है ।

गुजरात में रविवार सुबह तक स्वास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 5054 लोग इस गंभीर बीमारी से ग्रसित थे, जिनमें से 896 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 262 लोगों की मौत हुई है ।

हरियाणा में आंकड़ा 360 है। 227 लोगों को डिस्चार्ज किया है। यहां 4 लोगों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है। अभी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 40 लोग इस बीमारी से ग्रसित बताए गए हैं, जिनमें से 33 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां सिर्फ एक आदमी की मौत हुई है।

जम्मू-कश्मीर में यह आकड़ा 666 पहुंच चुका है। 254 को डिस्चार्ज किया गया। 8 की मौत हुई है। झारखंड में संख्या 115 पहुंच गया है। 22 को डिस्चार्ज किया गया। तीन की मौत हुई है।

कर्नाटक में कोरोना का ग्राफ 600 को पार कर गया है। यहां 601 लोग कोविड-19 बीमारी से ग्रसित बताए गए हैं। इनमें से 271 को डिस्चार्ज किया चुका है और 25 की मौत हुई है। केरल में यह आंकड़ा 499 पहुंच गया हैए जबकि 400 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां चार की मौत हुई है। लद्दाख में कोरोना का आंकड़ा 22 है । यहां 17 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है ।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2846 हो गई है। 624 को डिस्चार्ज किया गया। 151 की मौत हो गई है। उधर, महाराष्ट्र अभी भी पूरे देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में अव्वल बना हुआ है। यहां 12296 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 2000 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है लेकिन यहां 521 लोगों की मौत हो गई है ।

मणिपुर कोरोना वायरस से मुक्त राज्य बना हुआ है। मेघालय में 12 मामले सामने आए हैं। मिजोरम में एक जबकि उड़ीसा में 157 मामले सामने आये हैं। यहां 56 को डिस्चार्ज किया गया है। एक की मौत हुई है ।

पुडुचेरी में अब तक आठ मामले सामने आए हैं। पंजाब में 772 मामले सामने आयेए 112 को डिस्चार्ज किया गया। 20 की मौत हुई है । राजस्थान में 2770 मामले सामने आये हैं, 1121 को डिस्चार्ज किया गया। 65 की मौत हुई है।

तमिलनाडु मैं 2757 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। 1341 को डिस्चार्ज किया गया। 29 की मौत हुई है। तेलंगाना में 10 63 मामले सामने आए हैं । 458 को डिस्चार्ज किया गया। यहां 28 की मौत हुई है।

उधर त्रिपुरा कोरोना वायरस से मुक्त राज्य बना हुआ है जबकि उत्तराखंड में 59 मामले सामने आए हैं। इनमें से 39 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह तक 2487 मामले सामने आये हैं। 689 को डिस्चार्ज किया गया। 43 की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में कोरोना पीड़ितों की संख्या रविवार सुबह तक 922 हो गई है। 151 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 33 की मौत हुई है।

–आइईएएनएस

About Author