सुमित कुमार सिंह
नई दिल्ली | भारतीय नौसेना की टीमों ने गुरुवार तड़के विजग में एलजी पॉलीमर्स इंडस्ट्री के पास गैस रिसाव से प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए लगभग 50 श्वसन सेट्स और पोर्टेबल एयर कंप्रेसर के साथ पहुंची।
भारतीय नौसेना ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में किंग जॉर्ज अस्पताल को पांच पोर्टेबल मल्टीफीड ऑक्सीजन मैनिफॉल्ड सेट प्रदान किए हैं, ताकि गैस रिसाव के कारण प्रभावित ग्रामीणों को चिकित्सा में मदद मिल सके।
सुरक्षा बल ने कहा, “ब्रीदिंग सेट और दो एम्बुलेंस के साथ नौसेना दल एलजी पॉलीमर्स के पास गैस रिसाव से प्रभावित गांवों में राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल की सहायता कर रहे हैं।”
भारतीय नौसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, “आज सुबह एलजी पॉलीमर्स विशाखापत्तनम से गैस रिसाव से प्रभावित मरीजों को बड़ी संख्या में ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए क्विक इंस्टालेशन में सहायता करने के लिए नेवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम की तकनीकी टीमें किंग जॉर्ज अस्पताल पहुंच गई हैं।”
पोर्टेबल मल्टीफीड ऑक्सीजन मैनिफोल्ड सिस्टम को नौसेना डॉकयार्ड विशाखापत्तनम द्वारा डिजाइन किया गया था, ताकि एक जंबो आकार की ऑक्सीजन बोतल से कोरोनावायरस महामारी के लिए छह रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकें।
इससे पहले कोरोनावायरस रोगियों के उपचार में इस्तेमाल करने के लिए जिला प्रशासन को 25 ऐसे सेट प्रदान किए गए थे।
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एक प्लांट से रासायनिक गैस के लीक होने के बाद गुरुवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है।
इस दुर्घटना ने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी की याद लोगों को दिला दी है।
मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। गैस कांड के चलते जिन लोगों का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है उन सभी लोगों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, अन्य लोगों को जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन वे वेंटिलेटर पर नहीं हैं उन सभी को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को सभी को घटना के पूरे विवरण से अवगत कराया गया है। मोदी ने एनडीएमए के अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
–आईएएनएस
और भी हैं
डालमिया उद्योग 3000 करोड़, महान एनर्जन लिमिटेड 2500 करोड़, अल्ट्राटेक सीमेंट 3000 करोड़ तथा पतंजलि आयुर्वेद 1000 करोड़ रूपये का करेगा निवेश
इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जिले का राष्ट्रीय जल पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने किया सम्मानित
रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमान के साथ मालवाहक विमान भी उड़ेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव