✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

बिहार : घर में घुसकर 3 की हत्या, जद (यू) विधायक का भाई, भतीजा गिरफ्तार

गोपालगंज | बिहार के गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र में रविवार की रात अपराधियों ने ज़े पी़ चौधरी के घर पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें उनके माता, पिता और भाई की मौत हो गई। चौधरी राजद से जुड़े बताए जा रहे हैं। इस बीच पुलिस ने आरोपी जद यू विधायक के भाई और भतीजा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रूपनचक गांव में दो बाइक पर सवार अपराधियों ने राजद नेता चौधरी के घर पर गोलीबारी कर दी, जिसमें उनके पिता महेश चौधरी (65 ) और मां संकेशिया देवी (62) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस हमले में जेपी चौधरी और उनके भाई शांतनु चौधारी गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान शांतनु चौधरी ने भी दम तोड़ दिया। घायल जेपी चौधरी का इलाज अभी चल रहा है।

हथुआ के थाना प्रभारी अभय कुमार ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि घयल चौधरी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुचायकोट के जनता दल युनाइटेड विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय व उनके पुत्र मुकेश पांडेय को नामजद आरोपी बनाया गया है जबकि एक अज्ञात व्यक्ति पर भी हत्या का आरोप लगाया गया है।

थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय और मुकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

इधर, राजद के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट इस हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, प्रतिदिन 5 घंटे चुनावी तैयारियों के मध्य यदि कुछ समय मिले तो कृपया सूबे की विधि-व्यवस्था पर भी गौर फरमाइएगा। आपका विधायक इस मामले में सम्मिलित है। कल रात गोपालगंज में हुए निर्मम हत्याकांड में कठोर से कठोर कारवाई अपेक्षित है।”

–आईएएनएस

About Author