नौसैनिक अड्डे बनाने की योजना
भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव में कोई सुधार नहीं आय़ा है। ऐसे में चीन अपनी अलग अलग चाले चलता नजर आ रहा है । दरअसल पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित ग्वादर पोर्ट के नजदीक हाई सिक्योरिटी कंपाउंड बन रहा है। इसकी संभावना है कि चीन नौसैनिक अड्डे के लिए इसका उपयोग करे। इस बात का खुलासा सैटेलाइट इमेज के जरीए किया गया। फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक चीन के ग्वादर में बहुप्रतिक्षित नौसैनिक अड्डा बनाने का यह पहला संकेत है।
Read More: क्या भारत-चीन युद्ध हो सकता है ?
हिंद महासागर में चीन की स्थिति होगी मजबूत
फोर्ब्स ने कहा है, ‘यह हिंद महासागर में चीन की स्थिति को मजबूत करेगा। हाल के उपग्रह चित्र दिखाते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में कई नए परिसर बनाए गए हैं। उनमें से एक तस्वीर चीन की कंपनी के बंदरगाह विकासित करने में दिख रही है।’
फोर्ब्स के मुताबिक, ‘कंपाउंड में वाहन रोधी बरम, सुरक्षा बाड़ और एक ऊंची दीवार है। संतरी पोस्ट और ऊंचा गार्ड टॉवर, बाड़ और आंतरिक दीवार के बीच की परिधि को कवर करते हैं। यह सशस्त्र गार्डों को राइफलों के साथ होने की संभावना को दर्शाता है।
पाकिस्तान से दक्षिण एशिया से सामान ले जाना होगा आसान
पाकिस्तान के तट के पश्चिमी छोर पर स्थित ग्वादर चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव में एक प्रमुख बंदरगाह बन सकता है। इससे पाकिस्तान होते हुए दक्षिण एशिया के चारों ओर चीन के सामान ले जाने में मदद मिलेगी। पहली बार जनवरी 2018 में चीन के द्वारा एक नौसैनिक अड्डे की योजना बनाने की सूचना मिली थी। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी कभी पुष्टि नहीं हुई।
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा