आबिद अली,
डोनाल्ड ट्रंप के प्रेसिडेंट चुने जाने के बाद हिलेरी और ट्रंप समर्थक एक दूसरे से भिड़े पड़े हैं. कई लोगों ने अपने साथ हुए बिहेवियर को सोशल मीडिया में शेयर किया है. पूरे कैम्पेन के दौरान ट्रंप सेक्सिस्ट, रेसिस्ट, धमकी भरे बयान देते रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि मुस्लिमों को अमेरिका में घुसने नहीं देंगे. वो अश्वेतों और प्रवासियों के खिलाफ भी जहर उगलते रहे हैं.
जब से ट्रंप प्रेसिडेंट चुने गए हैं, उनके समर्थकों का मन बढ़ गया है. उछले-उछले घूम रहे हैं. किसी को जीने नहीं दे रहे हैं. वही वाली बात कि अब तो अपना आदमी आ गया है. अब क्या डरना. लोग खुलकर अश्वेतों, मुस्लिमों, लड़कियों को धमका रहे हैं. कोई जान से मारने की धमकी दे रहा है तो कोई बलात्कार करने की. ये सब ट्रंप के नाम पर हो रहा है.
रिजल्ट आने के बाद देखिए वहां क्या-क्या हो रहा है.
बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ट्रंप समर्थक उन्हें परेशान कर रहे हैं. हम सब डरे हुए हैं. बोस्टन यूनिवर्सिटी के इब्राहिम रशीद ने लिखा- हमें ये सब अगले चार सालों तक देखना है. लोग हमसे सवाल पूछेंगे. हम क्या सोचते हैं, इससे किसी को कोई मतलब नहीं है. ऐसा लग रहा है हमें लोग स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
ऐशले बॉयर ने लिखा- मेरी जिंदगी में इतनी बुरी चीज कभी नहीं हुई. मैं गैस पंप कर रही थी, तभी मेरे पीछे एक कार आकर रुकी. उससे 6 आदमी बाहर निकले. उनमें से एक ने कहा- क्यों डर लग रहा है. मुझे तो तुम्हें अभी मार डालना चाहिए. मैंने उससे कुछ नहीं कहा और सिर झुका लिया. लेकिन वो बोलता रहा. तुम्हें सुनाई नहीं दे रहा है क्या, निग्रो? यू बिच. तुम खुशकिस्मत हो कि आस-पास लोग हैं वरना मैं तुम्हें अभी गोली मार देता. मैं रोने लगी. कांपने लगी. पुलिस को फोन किया है लेकिन मुझे बहुत डर लग रहा है.
एक मुस्लिम महिला का हिजाब नोच लिया गया. उससे कहा गया कि अब ये सब नहीं चलेगा. जाओ इससे अपने आपको कहीं लटका लो.
एक अश्वेत एडी मोरेनो ने फेसबुक पर लिखा- मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा मेरे साथ हुआ. चौबीस घंटे भी नहीं बीते होंगे कि एक औरत आकर मुझ पर चिल्लाने लगी. ट्रंप तुम सब को यहां से भगा देगा. नो वीजा, नो अमेरिका. मैंने उससे कहा- मैं यहां का नागरिक हूं. भाग जाओ यहां से.
एक औरत ने अपने बच्चे की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ट्रंप के समर्थकों ने मेरे बेटे को पीटा है. टीचर ने उससे कहा कि अगर उसने जवाब दिया तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा. किसी ने फेसबुक पर जवाब देते हुए कहा कि तुम्हें पुलिस को रिपोर्ट करनी चाहिए. इस पर महिला ने कहा मैंने रिपोर्ट की थी तो पुलिस वालों ने कहा कि ये स्कूल का मैटर है मैम.
एक ने मुस्लिम लड़कों के प्रार्थना कमरे के दरवाजे का फोटो अपडेट किया. दरवाजे पर लिखा था ट्रंप.
एक लड़की ने फेसबुक पर लिखा कि एक बूढ़े गोरे आदमी ने मुझे हैरेस किया. उसे लगा मैं मेक्सिको से हूं. उसने कहा मैं चाहता हूं कि ट्रंप हमसे तुम सबका बलात्कार करने को कहे. तुम सबको उस दीवार के पार भेज दे जो हम जल्द ही बनाने वाले हैं. इसके बाद उसने अपने कप का पानी मेरे चेहरे पर फेंक दिया. मुझे मिडिल फिंगर दिखाई. मुझे रोना आ रहा है. मुझे एक औरत और एक अल्पसंख्यक होने की वजह से इतना डर कभी नहीं लगा.
एक लड़की ने फोटो शेयर की और लिखा जिन्हें लगता है रेसिज्म ख़त्म हो गया है वो ये देख लें.
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल