मुंबई| अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने देशभर में लॉकडाउन में दी गई ढील के मद्देनजर मंगलवार को इंस्टाग्राम के जरिए लोगों से घरों से जिम्मेदारी के साथ बाहर निकलने का आग्रह किया। परिणीति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “बहुत से लोग अब घरों से बाहर निकल रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं है। अगर आपके पास खुशकिस्मती से विकल्प है तो घर पर रहें। उनके लिए और अपने लिए और अगर आपको बाहर जाना है, तो कृपया जिम्मेदारी से ऐसा करें।”
अभिनेत्री ने कहा कि अगर आप लोगों से मुलाकात करते हैं तो उस दौरान भी जिम्मेदारी व एहतियात के साथ मिले।
फिल्मों की बात करें तो परिणीति आगामी फिल्मों ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘साइना’ और हॉलीवुड फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के रीमेक में नजर आएंगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे