कोरोना माहमारी पर अमित शाह का एक बयान जारी हुआ है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘हमसे गलती हुई होगी, हम कहीं कम पड़ गये होंगे, कुछ नहीं कर पाये होंगे…’वहीं दूसरी ओर साह ने विपक्ष पर भी निशाना साधा है ।
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने इस दौरान क्या किया है- कोई स्वीडन में बात करता है, अंग्रेजी में, देश की कोरोना की लड़ाई लड़ने के लिए, कोई अमेरिका में बात करता है.. आपने क्या किया, यह हिसाब तो जनता को दो जरा…’
बता दें कि राहुल गांधी लगातार बीजेपी सरकार को कोरोना वायरस से लड़ने में विफल बता रहे है। उनका कहना है कि सरकार के ग्राउड लेवल प्लान फेल होते नजर आ रहे है।
और भी हैं
महाकुंभ में नए स्वरूप में दिखेंगे गंगा और यमुना के प्राचीन घाट , सात घाटों को मिली नई पहचान
बोडो समुदाय की प्रगति और समृद्धि हमारी प्राथमिकता, शांति समझौते के सकारात्मक परिणाम : पीएम मोदी
दिल्ली कैबिनेट ने बस मार्शलों की तत्काल बहाली के लिए एलजी से की सिफारिश