नई दिल्ली :राष्ट्रीय राजधानी में नोवल कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए रविवार को यहां दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के बीच बैठक शुरू हो गई है। यहां वर्तमान में 38,958 मामले दर्ज किए गए हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य भी यहां मंत्रालय कार्यालय में बैठक में भाग ले रहे हैं।
बैठक के दौरान शाह और हर्षवर्धन दिल्ली में कोविड -19 के प्रकोप का जायजा भी लेंगे, जिससे अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 1,271 लोगों की जान जा चुकी है।
गृह मंत्रालय कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट के माध्यम से इस बैठक की जानकारी दी। गौरतलब है कि शहर में कोरोना संक्रमणों के शुक्रवार शाम तक 24 घंटे की अवधि में 2,137 नए मामले सामने आए।
वहीं 10 जून को शाह और केजरीवाल ने दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चर्चा की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार