मुंबई: ‘मिजार्पुर’ और ‘होस्टेजेस’ की अभिनेत्री अनंग्शा बिस्वास का कहना है कि वह डिप्रेशन को करीब से जानती हैं। अनंग्शा ने कहा, “यदि आप संवेदनशील, भावनात्मक हैं, तो डिप्रेशन ऐसी चीज नहीं हैं जिससे कोई भी बच सकता है इसलिए हां मैंने डिप्रेशन को करीब से जाना है।”
उन्होंने कहा, “मुझमें आत्मसम्मान की कमी होना, आत्म-मूल्य की कमी होना इसके कारण थे। मुझे नहीं पता था कि मुझे खुद से प्यार कैसे करना है, मैंने खुद को महत्व नहीं दिया। इसलिए, मेरे बारे में अन्य लोगों की धारणाएं मुझे खुश या दुखी करेंगी।”
अनंग्शा कहती हैं कि वह अक्सर खुद को मिसफिट की तरह महसूस करती थी और खुद को अकेला पाती थी।
वह आगे कहती हैं, “मुझे हमेशा कहा जाता था कि मैं एक अच्छी अभिनेत्री हूं लेकिन मुझे शायद ही ऑडिशन के लिए बुलाया जाता था। ये सभी चीजें मुझे अंदर से खा जाती थीं।”
उन्होंने साझा किया कि कैसे उन्होंने इस विकार पर काबू पा लिया। “मैं एक पीड़ित होना पसंद नहीं करती। इसलिए मैं चाहती थी कि मेरा दर्द रुक जाए और मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी मदद खुद कर सकती हूं। मैंने अपनी बड़ी बहन और पिता से मदद मांगी।”
योग और ध्यान ने उनकी मदद की। “खुद को प्यार करना, खुद को स्वीकार करना, अपने दिमाग पर काम करना, उपचार करना, अवसाद के बारे में पढ़ना और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है, यह महत्वपूर्ण है।”
वह कहती हैं, “अब मैं अपना मिसफिट होना भी एंजॉय करती हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे
ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़