नई दिल्ली: रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली रोहिणी एवं डी़ ए वी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पी-4 ब्लॉक टाटा पावर डिसटीब्यूशन लिमिटेड द्वारा संचालित व्यवसायिक प्रशिक्षण में पढ़ रही किशोरियों को स्वच्छता किट का वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मास्क, हैंड सैनिटाइजर, साबुन ,सेनेटरी नैपकिन, कोलगेट कोलगेट टूथब्रश, आदि का वितरण रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली रोहिणी द्वारा किया गया.
इस अवसर पर विधायक मुकेश अहलावत ने कहा की सभी बीमारियों का इलाज स्वच्छता एवं योगा है उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा किशोरियों के लिए उठाए गए इस कदम की सराहना की तथा नव निर्मित अध्यक्ष रजनीश के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की उन्होंने अनुरोध किया कि क्लब इसी प्रकार सुल्तानपुरी के बच्चों एवं लोगों के लिए सामाजिक कार्य में तत्परता से अपना समर्थन करता रहेगा इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रजनीश ने कहा कि करोना से हम डरे नहीं बल्कि सावधानी बरतनी चाहिए तथा करोना पीडित व्यक्ति से घृणा नहीं बल्कि उसे मदद कर उसका हौसला उपजाए करना चाहिए हमें हमेशा बार -बार अपने हाथ धोना चाहिए तथा मास्क लगा कर रखना चाहिए 2 गज की दूरी भी बहुत जरूरी है.
इस अवसर पर डीएवी की अध्यक्षा राधा भारद्वाज ने किशोरियों को घर में रहकर पौष्टिक आहार घरेलू चीजों घर में रखे समान से किस प्रकार बनाया जाए की जानकारी दी उन्होंनो कहा कि पौष्टिक आहार से हमारा इम्यूनिटी सिस्टम सही रहता है तथा करोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है इस अवसर पर क्लब के सचिव नवीन, पूर्व अध्यक्ष विपिन गुप्ता, श्रीमती रमा गुप्ता श्रीमती नीना सजदेह भी उपस्थित थी
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र