नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। की बिहार में पिछले 12 जुलाई को ही रिकॉर्ड 1226 कोरोना केस निकलने से जाहिर होता है कि बिहार में महामारी अपने चरम पर है। ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा अक्टूबर में बिहार विधानसभा चुनाव कराना देश और समाज हित में नहीं होगा। इसलिए उनकी पार्टी मांग करती है।की बिहार में चुनाव बजाय अक्टूबर के फरबरी माह में कराए जाएं। आसिफ ने कहा कि इसके लिए एक पत्र उन्होंने चुनाव आयोग को लिखा है। की बिहार में कोरोना को लेकर काफी हालात खराब है। इसलिए बिहार चुनाव अक्टूबर कि जगह फरबरी में कराए जाएं।
गौरतलब है कि बिहार चुनावों को लेकर सरगर्मी काफी तेज हे और राजनैतिक दल बिहार चुनावों को लेकर तेयारी में लगे हुए है।लेकिन इन लोगो को बिहार की जनता की बिलकुल भी परवाह नहीं है।लेकिन ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट बिहार के लोगो के साथ है।इसलिए पार्टी की मांग है कि बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर कि जगह फरबरी 2021 में कराया जाए।जिससे लोगो को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके।
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव