मुंबई:विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरूआत हुई। सत्र के आरंभ में सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 100 अंकों से अधिक की तेजी दर्ज की गई। सुबह 9.36 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 421.84 अंकों यानी 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 36,454.90 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 123.25 अंकों यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 10,730.60 पर बना हुआ था।
बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए टीके बनाने की दिशा में हो रही प्रगति से बाजार में रिकवरी आई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 281.70 अंकों की बढ़त के साथ 36314.76 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 36482.39 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 93.65 अंक चढ़कर 10,701 पर खुला और 10,739.95 तक उछला। एशिया के अन्य बाजारों में भी तेजी का रुख बना हुआ था।
पिछले सत्र में घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा