चंडीगढ़:पंजाब के एक कैबिनेट मंत्री का कोरोनोवायरस टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती होने के पश्चात अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पूरी कैबिनेट को एहतियात के तौर पर कोविड टेस्ट से गुजरने की संभावना है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे कैबिनेट को एहतियात के तौर पर कोरोनोवायरस टेस्ट कराना होगा। आईएएनएस को यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने कहा, “हालांकि काफी समय से ज्यादातर मीटिंग वर्चुअल तौर पर की जा रही है, लेकिन कर्मचारियों के माध्यम से वायरस के फैलने का खतरा हो सकता है। इसलिए मुख्यमंत्री ने सभी से टेस्ट कराने के लिए कहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “यहां तक की मुख्यमंत्री भी अपना टेस्ट कराएंगे।”
ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा का मंगलवार को कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया था। वह पहले परिषद मंत्री हैं, जो वायरस से संक्रमित हुए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
झांसी अस्पताल हादसा : सीएमएस ने बताया, ‘एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे