नई दिल्ली: ग्लोबल साइबरसिक्योरिटी फर्म-कास्पेरस्काई ने अपने पैरेंटल कंट्रोल ऐप में एक ऐसा नया मानिटरिंग फीचर लॉन्च किया है, जो बच्चों को यूट्यूब पर रिस्की वीडियो देखने से रोकेगा। सेफ सर्च इन यूट्यूब में एक्टीवेट किए जाने पर यह फीचर यूट्यूब पर एसे वीडियोज को ब्लाक कर देता है, जिसमें ड्रग्स, अवयस्क और अवांक्षित मटेरियल होते हैं।
कास्पेरस्काई के मुताबिक 14 फीसदी पेरेंट्स ने कहा है कि उनके बच्चे अक्सर इस तरह के अवांक्षित मटेरियल देखते हैं और इससे उन पर बुरा असर पड़ता है।
कम्पनी के मुताबिक उसका नया टूल पूरी तरह विश्वास करने योग्य है क्योंकि यह यूट्यूब पर अवांक्षित मटेरियल को पूरी तरह ब्लॉक कर देता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर