✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

भारत की आजादी के 72 साल बाद देश के अंदर सामाजिक न्याय की स्थिति

भारत की आजादी के 72 साल बाद देश के अंदर सामाजिक न्याय की स्थिति

नई दिल्ली : Legal Thinkers” भारत का स्वतंत्रता सप्ताह मना रहा है और उस श्रृंखला में एक वेबिनार का आयोजन करने जा रहा हैं

जिसमे Topic होगा भारत की आजादी के 72 साल बाद देश के अंदर सामाजिक न्याय की स्थिति !

Date- 7 August 2020
Time- 3pm
Day – Friday

Guest Speaker : Minister of Social welfare SC & ST, Government of Delhi Shri Rajendra Pal Gautam यह इवेंट गूगल मीट ऐप पर आयोजित किया जाएगा जो लोग इवेंट में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें पंजीकरण फॉर्म भरना होगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdXeCrLXX0nUCwSSmXHhF9VpJjFu41e3p_TUzsTlb–xoqP2w/viewform

वेबिनार सभी दलित और OBC विचारकों, अब तक के दलितों और OBC की यात्रा और कई अन्य चीजों की विचारधारा को कवर करेगा।

हमने इस वेबनेयर के छात्रों को संगठित करने के साथ एक चर्चा की, हमने इस बारे मे आशु बिधूड़ी छात्र नेता, दिल्ली विश्वविद्यालय से बात की चलो देखते हैं कि उन्हें क्या कहना है!

आशु जी, इस Webinar के आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या है?

आशु बिधूड़ी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस देश के युवाओं को और अधिक जानकारी मिले दलित चिंतकों और नेताओं के बारे में और इतनी लंबी स्वतंत्रता के बाद भी भारत में सीमांत समुदायों के बीच कानूनी अधिकारों की वास्तविक स्थिति क्या है !

एक अन्य छात्र नेता कुलदीप जी, से हमने पूछा कि आपको लगता है कि हमारे देश में दलितों की कानूनी स्थिति में सुधार हुआ है?

इस पर कुलदीप कुमार ने कहा कि मेरे अनुसार, चीजें बदल गई हैं लेकिन अभी भी पूरे भारत में सीमांत समुदाय के लिए समान दर्जा प्राप्त करने के लिए लंबा रास्ता तय करना है

इस वेबनेयर के बारे मे छात्रों को और जानकारी लेने के लिए Kuldeep Kumar – 8744954992, Ashu Bidhuri-8447712548,Ritesh- 7982749205 और Sudhanshu- 8540931687 से सम्पर्क कर सकते है।

About Author