✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

NDMC ने नई दिल्ली क्षेत्र में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए ‘Cycle4Change’ पायलट कॉरिडोर शुरू किया

नई दिल्ली :  कोरोना वायरस की महामारी को ध्यान में रखते हुए,  नई दिल्ली क्षेत्र में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिये, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के अध्यक्ष, श्री धर्मेंद्र ने आज एक पायलट प्रोजेक्ट ‘NDMC Cycle4Change’ का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने एक साईकल राइड टूर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, यह साईकल यात्रा बीकानेर हाउस-इंडिया गेट, नई दिल्ली के पास से 6 किमी के निरधारित पायलट कॉरिडोर पर साइकिल से चलकर लोधी गार्डन जाकर समाप्त हुई ।

साइकिल राइड टूर को हरी झंडी दिखाने के बाद, पालिका परिषद के अध्यक्ष, श्री धर्मेंद्र ने कहा कि इस समय जब कोविड19 की महामारी को देखते हुए शारीरिक और खेल गतिविधियों में भारी कमी आ गयी है, पालिका परिषद ने स्थिति को भी सामान्य करने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में एक साईकल कॉरिडोर का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिससे नई दिल्ली क्षेत्र में साइकिल की सवारी को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में आयोजन किया जा सके ।

उन्होंने आगे बताया कि साइकिल चालक की सुरक्षा, सुविधा और अनुभव को उन्नत करने के लिए पालिका परिषद ने 6 किमी के इस साइकिलिंग गलियारे को भव्य वॉल पेंटिंग्स से घिरे हुए चंचल मनोरंजक स्थान के रूप में आसपास अद्वितीय साइकिलिंग अनुभव के लिए समर्पित किया है।

यह साइकिल राइड टूर 10 अक्टूबर, 2020 (शनिवार) तक जारी रहेगा, सुबह तीन घंटे 6.00 से 9.00 बजे और दो घंटे 5.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक हर दिन, बीकानेर हाउस (नजदीक इंडिया गेट ) से हुमायूं रोड, अमृता शेरगिल मार्ग, लोधी गार्डन गेट नंबर 6, लोधी गार्डन गेट नंबर 11, एवेन्यू रोड- II, लोधी कॉलोनी ब्लॉक -17, लोधी कॉलोनी साइकिल प्लाजा और जोरबाग मेट्रो स्टेशन तक जाएगा।

 इस साइकिल ट्रैक में ई-बाइक, स्कूटर और मोटर साइकिल जैसे वाहनों की कोई अनुमति नहीं होगी। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए तथा अन्य प्रतिभागियों की भी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए, पालिका परिषद की तरफ से साइकिलिंग के निर्धारित समय के दौरान मार्शल तैनात किए जाएंगे ।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सचिव श्री अमित सिंगला ने नागरिकों को इस साइकिल राइड टूर में भाग लेने के लिये अपनी स्वयं की साईकल के साथ आमंत्रित किया है । उन्होंने बताया कि यदि कोई अपनी साईकल नही ला सकते है तो पालिका परिषद क्षेत्र में स्मार्ट बाइक स्टेशनों से वे लोग स्मार्ट बाइक किराए पर ले सकते हैं। स्मार्ट बाइक पहले से ही 50 स्मार्ट स्टेशनों पर सार्वजनिक बाइक शेयरिंग सिस्टम में उपलब्ध हैं।

पालिका सचिव ने यह भी बताया कि साइकिलिंग कॉरिडोर के बुनियादी ढांचे में सुधार किया गया है,  इसके लिये साइकिल ट्रैक के अस्थायी / स्थायी आधारभूत ढांचे के साथ सड़क के हिस्सों, चौराहों और गोल चक्कर में आवश्यक परिवर्तन किए है । जो लोगों को अपने दिन-प्रतिदिन की शारीरिक गतिविधियों के साथ-साथ परिवहन साधनों के लिए साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के आधार पर, आगामी सर्दियों के मौसम में पालिका परिषद के अधिकार क्षेत्र में कई ऐसे और  साइकिलिंग गलियारे जनता को समर्पित किए जाएंगे।

इस अवसर पर पालिका परिषद के अध्यक्ष , सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों ने दूर दराज तक से आए अन्य साइकिल चालकों के साथ बीकानेर हाउस से लोधी गार्डन तक साइकिल पर ‘राइड-टूर’ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने नई दिल्ली को साफ, स्वच्छ और हरीभरी बनाने और बनाये रखने के लिए साईकल राइड के साथ साथ संदेश फैलाने के लिए एक ‘स्वच्छता रैली’ का आयोजन भी किया ।

About Author