हैदराबाद| तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ से 50 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 11 लोगों की मौत अकेले हैदराबाद में हुई है। सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
वहीं जिनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, उन्हें नया घर बना कर दिया जाएगा। अगर घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है तो, रिपेयर के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
राज्य में मंगलवार से ही हो रही भारी बारिश की वजह से हैदराबाद और अन्य जगहों पर भारी नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तत्काल 1350 करोड़ रुपये की सहायता की भी मांग की है। केसीआर ने 600 करेाड़ रुपये किसानों के लिए और ग्रेटर हैदराबादा व अन्य इलाकों में हुए क्षति की भरपाई के लिए 750 करोड़ रुपये की मांग की है।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव