बेंगलुरु: निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कर्नाटक में विधान परिषद चुनाव 2 नवंबर के बजाय 10 नवंबर को कराए जाने की घोषणा की। यह निर्णय कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को ज्ञापन दिए जाने पर लिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बेंगलुरु के राजेश्वरी नगर और तुमकुर जिले के सिरा क्षेत्र में 3 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव होना है। अगर 2 नवंबर को विधान परिषद चुनाव कराया गया तो उसका असर विधानसभा उपचुनाव पर पड़ेगा।
विधान परिषद की चार सीटों (दो स्नातक क्षेत्र और दो शिक्षक क्षेत्र) के लिए उपचुनाव कोविड महामारी के बीच 28 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें लगभग 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’