✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान द्वारा नये विद्यार्थियों के लिए आने वाले समेस्टर का आयोजन किया जायेगा

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान द्वारा नये विद्यार्थियों के लिए आने वाले समेस्टर का आयोजन किया जायेगा

रोपड़: भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान रोपड़ में कोविड-19 महांमारी के मद्देनजर अगले समेस्टर में क्लासेें पूरी तरह आनलाइन हो जाएंगी। आई. आई. टी. रोपड़ द्वारा इस महामारी दौरान विद्यार्थियों या अध्यापकों की सुरक्षा एंव तंदरुस्ती को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया। इंस्टीट्यूट ने बी. टेक्क के नये विद्यार्थियों को आनलाईन शिक्षा देने के लिए विस्तार पूर्वक एक योजना
बनाई है। कोविड-19 स्थिति ने अध्यापन प्रणाली को अलग बना दिया है क्योंकि यह एक बहुत ही विशेष समेस्टर तिमाही में बंटा हुआ है, जहां विभाग, अकादमिक भागों, फेकल्टी सलाहकारों और आई.टी. विभागों की भूमिकाएं मुख्य तस्वीर में आतीं हैं।


समेस्टर 2020-21 के लिए सैनेट के दिशा निर्देशों अनुसार सभी अंडरग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट विद्यार्थी घर से ही क्लासों में भाग लेंगे। सैनेट एक संस्था है जो संस्था के अकादमिक मामलों के सन्दर्भ में फैसला करती है। नये बी. टेक्क विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन 11 नवंबर, 2020 से शुरू होगी। अंडर ग्रैजुएट के विद्यार्थियों के लिए इंडकशन प्रोग्राम और अंडर ग्रैजुएट विद्यार्थियों
के लिए ओरिएन्टेशन 12 नवम्बर से 17 नवम्बर 2020 तक रहेगी। पहला तिमाही समेस्टर 29 जनवरी, 2021 को खत्म होगा।
यह सब आनलाईन मोड में होंगे। इसी तरह दूसरा तिमाही समेस्टर 30 जनवरी 2021 से शुरू होगी और 23 अप्रैल 2021 को आनलाइन परीक्षा और मुल्यांकन के साथ खत्म हो जायेगा।

तीसरे तिमाही समेस्टर की परीक्षा 3 अप्रैल से 2 जुलाई 2021 तक सभी ग्रेडिंग और परीक्षाओं के मुल्यांकन के साथ शुरू होगी। विद्यार्थियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है कि लैक्चर वीडीयोज और लाइव डिसकशन क्लासों को स्ट्रीम करने के लिए उनके पास ब्रॉडबैंड या एक 4 जी कुनैकशन होने लाजिमी है। इंस्टीट्यूट भी विद्यार्थियों को इस सम्बन्ध में ईमेल के द्वारा
नये अपडेट बारे जानकारी प्रदान करना सुनिश्चित करेगा।

आनलाइन पाठ्क्रमों के लिए, पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया में तीन चरण हैं, जिसमें व्याख्या रिकार्डिंग, सामग्री होस्टिंग, सामग्री भंडार शामिल हैं। सभी मुल्यांकन पाठ्यक्रम के इंस्ट्रक्टरों द्वारा आनलाइन परीक्षाएं, टर्म पेपरों और प्रस्तुतियों,वीडियो असाइनमेंट, पोप-क्विज, टेक होम असाइनमेंट और आनलाइन वाईवा वायस द्वारा किये जाएंगे।
आनलाइन समेस्टर में मुल्यांकन प्रक्रिया में निरंतर मुल्यांकन को भी महत्व दिया जायेगा। हरेक हिस्से के लिए सही वेटेज का फैसला फेकल्टी द्वारा लिया जायेगा और समेस्टर की शुरूआत समय पर विद्यार्थियों के साथ सांझा किया जायेगा। सभी लैक्चरों के लिए एक सप्ताह की सामग्री को एक समर्पित आनलाइन प्लेटफार्म पर कम से कम एक सप्ताह पूर्व उपलब्ध कर दिया जायेगा।
फेकल्टी के लिए आनलाइन क्लासों के लिए अपेक्षित शुरूआती तैयारी को समझने के लिए एक वैब गाईड भी तैयार की गई है।

About Author