ओटावा: कनाडा में कोरोनावायरस महामारी की एक दूसरी लहर के बीच संक्रमण के कुल मामले 264,045 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 10,522 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 100,000 से अधिक नए मामलों और 1,000 से अधिक नई मौतों के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर के अंत में कहा था कि कनाडा महामारी के ‘चौराहे’ पर खड़ा है।
वहीं क्यूबेक ने रविवार को कोविड के 1,397 नए मामले दर्ज किए जाने की घोषणा की, जो महामारी की शुरुआत के बाद से प्रांत में सबसे अधिक दैनिक वृद्धि थी।
प्रांत में कुल मामलों की संख्या रविवार को बढ़कर 114,820 हो गई।
ओंटारियो में पिछले दिन 1,132 की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग वृद्धि के बाद 1,328 नए मामलों की पुष्टि हुई।
वहीं रविवार की रिपोर्ट में ओंटारियो में कुल 84,153 मामलों की पुष्टि की गई, इसमें संक्रमण से हुई मौत और ठीक हुए लोगों की संख्या भी शामिल है।
कनाडा के मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने रविवार को एक बयान में कहा कि देश के कई क्षेत्रों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा