नई दिल्ली:गूगल फोटोज की मदद से यूजर्स अपनी अनगिनत तस्वीरों को इसमें सेव कर स्टोरेज की समस्या से निजात पाते रहे हैं। हालांकि कंपनी अब अपनी यह फ्री सेवा बंद करने जा रही है। अब अगर आप 15 जीबी से अधिक अपने अकांउट पर अपलोड करेंगे, तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे। गूगल फोटोज में 31 मई, 2021 तक अनलिमिटेड तस्वीरों और वीडियोज को फ्री में सेव करने की यह सेवा जारी रहेगी, लेकिन 1 जून, 2021 से 15 जीबी से अधिक स्टोरेज के इस्तेमाल पर पैसे की भरपाई करनी होगी। कंपनी की अन्य सेवाओं जैसे कि गूगल ड्राइव और जीमेल में पहले से ही ऐसा होने का नियम शामिल है।
गूगल फोटोज की उपाध्यक्ष सिमरित बेन-यार ने अपने एक बयान में कहा है, 1 जून, 2021 से पहले गूगल फोटोज पर सेव किए गए किसी भी नए फोटो या वीडियो को 15जीबी की उस स्टोरेज सीमा में शामिल किया जाएगा। आप सेटिंग में मौजूद बैकअप एंड सिंक ऑप्शन में जाकर फोटोज एप में किसी भी अपनी बैकअप क्वॉलिटी को वेरिफाई कर सकते हैं।
कंपनी द्वारा दी गई समय-सीमा के बाद जब भी स्टोरेज की सीमा 15 जीबी के करीब पहुंचने वाला होगा, ईमेल या एप नोटिफिकेशन द्वारा यूजर्स को इसकी सूचना दे दी जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह