भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना सकं्रमण के दौरान वैवाहिक समारोह आयोजित करने वालों को किसी तरह की परेशानी से न गुजरना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने ऑनलाइन अनुमति देने की व्यवस्था की है। जिलाधिकारी अविनाश लवानिया के मुताबिक भोपाल जिले के निवासियों के राजस्व सीमा में विवाह, सगाई, समारोह करने के लिए ऑनलाइन अनुमति दिए जाने की सुविधा प्रदान की गई है। कोई व्यक्ति जिसके परिवार में विवाह समारोह है वह एनआईसी के संबंधित पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अनुमति के लिए आवेदन कर सकता है।
बताया गया है कि आवेदन करने के बाद संबंधित व्यक्ति को उसके मोबाइल पर एसएमएस से उसकी अनुमति प्राप्त हो जाएगी, यह अनुमति ही उसको संबंधित विवाह समारोह की बुकिंग आदि के लिए पात्र रहेगी।
बताया गया है कि जिस परिवार में समारोह है उनको ऑनलाईन आवेदन करना होगा, जिसमें आवदेक का नाम, मोबाइल नंबर, पता, एसडीएम क्षेत्र, पुलिस थाना, वर-वधु का नाम, विवाह स्थल, विवाह कार्यक्रम दिनांक, समय एवं आगंतुकों की संख्या आदि की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। उसके बाद एसएमएस के माध्यम से पुष्टि और सूचना प्राप्त हेागी।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’