शंकर संस्कृति प्रतिष्ठान की ओर से सुप्रसिद्ध हिंदी सेवी, कुशल लेखक, सांसद और हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के समर्थक शंकर दयाल सिंह की 83 वीं जयंती के अवसर पर विगत 25 वर्षों से निरंतर चल रही शंकर दयाल सिंह स्मृति व्यख्यानमाला के अंतर्गत इस बार स्मृति व्यख्यानमाला का आयोजन वेबिनार के माध्यम से 27 दिसंबर,2020 को शाम 04:00 बजे (भारतीय समय अनुसार )आयोजित किया जा रहा है l शंकर दयाल सिंह स्मृति व्यख्यानमाला का विषय है “ शिक्षा, संस्कृति और संस्कार ” दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वेबिनार के मुख्य अतिथि होंगे तथा डॉ० प्रमथ राज सिन्हा अध्यक्ष हड़प्पा एजुकेशन दिल्ली , डॉ० महाश्वेता महारथी सचिव राजगीर बुद्ध विहार सोसाइटी पटना एवं डॉ० बलराम सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस साइंसेज डरमाथ अमेरिका अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किये गए है l वेबिनार का प्रसारण यूट्यूब एवं फेसबुक पर लाइव किया जाएगा l इस अवसर पर शंकर दयाल सिंह की कृति पर डॉ० देवेश पांडेय , पटना द्वारा किये गए शोध की शोध- पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा l कार्यक्रम का लिंक शंकर संस्कृति डाट कॉम वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा जो हाल ही मे आरम्भ की गयी है तथा शंकर दयाल सिंह के जीवन पर समर्पित है
उल्लेखनीय है क़ि शंकर दयाल सिंह एक सच्चे मानवतावादी और लोगों के लिए प्रेरणा का एक सशक्त माध्यम थे l उन्हें साहित्य, भाषा और राजनीति के क्षेत्र में सराहनीय योगदान और उनके सराहनीय व्यक्तित्व के लिए भारत और दुनिया भर में याद किया जाता है।
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र