✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

बंगाल के बुद्धिजीवियों से लेकर मजदूरों के बीच भाजपा की पैठ बनाएंगे जेपी नड्डा

बंगाल के बुद्धिजीवियों से लेकर मजदूरों के बीच भाजपा की पैठ बनाएंगे जेपी नड्डा

नई दिल्ली| पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जुटी भारतीय जनता पार्टी हर तबके के बीच पैठ बनाने में जुटी है। बुद्धिजीवियों से लेकर मजदूरों तक जनता विभिन्न माध्यमों से पहुंचने में जुटी है। 25 फरवरी को पश्चिम बंगाल का एक दिवसीय दौरा शुरू करने जा रहे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बुद्धिजीवियों से जहां संवाद करेंगे, वहीं एक जूट मिल मजदूर के घर लंच कर मजूदर वर्ग को साधने की कोशिश करेंगे। दरअसल, बंगाल हमेशा से बौद्धिक विमर्श का गढ़ रहा है। जेपी नड्डा ने पिछले दौरे के दौरान कहा था कि बंगाल जो आज सोचता है, पूरा देश उसे कल सोचता है। अध्यक्ष जेपी नड्डा 25 फरवरी की देर शाम सात बजकर 10 मिनट पर सायंस सिटी, कोलकाता में ‘लोक्खो सोनार बांग्ला’ बुद्धिजीवी वर्ग के बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह पश्चिम बंगाल के मानिंद बुद्धिजीवियियों से राज्य की दशा और दिशा पर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि चुनावों में बुद्धिजीवी ओपिनियन मेकर्स की भूमिका निभाते हैं। ऐसे में बुद्धिजीवियों को साधने की दिशा में भाजपा इस तरह के कार्यक्रम कर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर डेढ़ बजे आरबीसी कॉलेज रोड, नैहाटी से लगभग तीन किलोमीटर दूर वार्ड नंबर 14, गौरीपुर जायेंगे जहां वे जूट मिल मजदूर के घर दोपहर का भोजन करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का लंच कार्यक्रम इसलिए भी खास है, क्योंकि बंगाल में जूट मिलों की बदहाली और मजदूरों के जीवनयापन की समस्या बड़ा मुद्दा बन चुकी है। जूट मिल मजदूर पारिश्रमिक भुगतान सहित कई तरह की मांगों को पूरा करने के लिए ममता बनर्जी सरकार से गुहार लगा चुके हैं। करीब तीन लाख मजदूर जूट मिलों में कार्य करते हैं। इसके अलावा जूट उत्पादन करने वाले किसान भी इस इंडस्ट्री पर निर्भर है। ऐसे में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जूट मिल मजदूर के घर लंच करके मजदूर वर्ग में बड़ा संदेश देंगे कि भाजपा उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर है।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक,जेपी नड्डा बुधवार की रात कोलकाता पहुंचेंगे। 25 फरवरी को सुबह दस बजे होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल, कोलकाता में ‘लोक्खो सोनार बांग्ला घोषणापत्र क्राउडसोसिर्ंग’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। दोपहर एक बजे आरबीसी कॉलेज रोड,नैहाटी स्थिति ऋषि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के आवास और संग्रहालय पहुंचेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

दोपहर 2:55 बजे वे बैरकपुर स्थित आनंदपुरी खेलर मठ जायेंगे, जहां वे आनंदपुरी कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात वे सायं तीन बजे इसी स्थान पर नबद्वीप जोन के परिवर्तन यात्रा की रैली को संबोधित करेंगे। नड्डा सायं 04:10 बजे आनंदपुरी खेलर मठ से लगभग दो किमी की दूसरी पर स्थित बंगाली साहित्य के कालजयी साहित्यकार बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय के पैतृक गृह जायेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात वे सायं 04:25 बजे पश्चिम बंगाल स्टेट आम्र्ड पुलिस हेडक्वार्टर्स जायेंगे जहां वे शहीद मंगल पांडे स्तंभ पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

–आईएएनएस

About Author