नई दिल्ली| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि उसने गोवा में आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के एक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के परिसरों में तलाशी ली, जिसमें 15 लाख रुपये की जब्ती की गई। यहां सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने गोवा के पणजी में तैनात सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ईएसआईसी हनीफ शेख के परिसरों में तलाशी ली।
उन्होंने कहा कि पणजी और मडगांव में शेख के कार्यालय और आवासीय परिसर में 15.23 लाख रुपये की नकदी की वसूली हुई। साथ ही 14 लाख रुपये के एफडीआर और अभियुक्तों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संपत्तियों में किए गए निवेश और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
उन्होंने कहा कि यह आरोप था कि शेख ने 1 जनवरी, 2005 से 15 फरवरी, 2021 की अवधि के दौरान, अपने नाम से और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर, अपनी आय के ज्ञात स्रोतों के अलावा संपत्ति अर्जित की।
–आईएएनएस
और भी हैं
‘हम इस तरह नहीं जी सकते’, दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
ये ‘फरार’ इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से चार की मौत, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने अवैध निर्माण पर उठाए सवाल