आगरा| यहां के एत्मादपुर नामक इलाके में गुरुवार सुबह एक स्कॉर्पियो गाड़ी के एक कंटेनर से टकरा जाने से नौ लोगों की मौत हो गई है और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने कहा है कि आठ की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एसएन मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वॉर्ड में भर्ती कराए गए नौवें ने वहीं अपना दम तोड़ दिया।
एसयूवी का पंजीकरण नंबर झारखंड का है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
हादसे पर सबसे पहली नजर आसपास रहने वाले लोगों की पड़ी, जो मॉर्निग वॉक करने के लिए अपने घरों से निकले हुए थे। इन्होंने ही एम्बुलेंस को बुलाकर चार घायलों को अस्पताल में भिजवाया। फिर बाद में पुलिस ने आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो में से शवों को बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि यह हादसा सुबह 5.15 बजे हुआ, जब मंडी समिति परिसर के पास डिवाइडर के उस तरफ एक तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
झांसी अस्पताल हादसा : सीएमएस ने बताया, ‘एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे