टोरंटो| कनाडा के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत ओंटारियो ने कोविड-19 के कारण बिगड़ते हालातों को देखते हुए यहां शनिवार से अगले 4 हफ्तों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओंटारियो की कोविड-19 साइंस टेबल ने गुरुवार को नया मॉडलिंग डेटा जारी करते हुए कहा कि नए आदेश जारी किए बिना प्रांत में कोविड के प्रसार पर रोक लगाना संभव नहीं है। यदि यहां सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय नहीं बढ़ाए गए तो अप्रैल के अंत तक दैनिक कोविड-19 मामले 6,000 तक बढ़ सकते हैं।
ओंटारियो सरकार के द्वारा दिए गए नए दिशा-निर्देशों के तहत लोगों के रेस्तरां आदि में जाकर भोजन करने, सार्वजनिक सभाओं-कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा पर्सनल केयर सेंटर्स और जिम भी बंद रहेंगे। जरूरी रिटेल स्टोर्स को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी। ओंटारियो के निवासी अपने घर के बाहर इकट्ठा नहीं हो सकेंगे और 5 लोगों से ज्यादा के मिलने पर रोक रहेगी।
बता दें कि ओंटारियो की आबादी 1.4 करोड़ से अधिक है, जो कि देश की कुल आबादी का 38.3 प्रतिशत है। गुरुवार को यहां 2,557 नए मामले दर्ज होने के बाद यहां कुल मामले 3,52,460 और 7,389 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। इसके अलावा यहां अब तक कोविड-19 वेरिएंट भी आ चुका है और म्यूटेशन के 22,371 मामले सामने आ चुके हैं। ओंटारियो में अब तक 3,17,000 से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज मिल चुके हैं।
वहीं कनाडा में अब तक कुल 9,86,011 मामले और 22,993 मौतें दर्ज हुई हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा