पीएमओ सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान देश में कोरोना के मामलों की समीक्षा कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सेक्रेटरी से सभी राज्यों के हालात की जानकारी ले रहे हैं। सभी राज्यों में वैक्सीनेशन की प्रगति की भी वह समीक्षा कर रहे हैं। इस उच्चस्तरीय बैठक में डॉ. विनोद पॉल भी शामिल हैं।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 513 मौतें हो चुकी हैं। देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ने के बाद केंद्र सरकार पहले ही गाइडलाइंस जारी कर चुकी है। राज्य भी अपने स्तर पर निर्णय करने में जुटे हैं। मास्क पहनने से लेकर हर तरह की सावधानी बरतने की जनता से अपील की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल से तीन अप्रैल तक लगातार पश्चिम बंगाल, असम, केरल और तमिलनाडु जैसे चुनावी राज्यों के दौरे पर रहे। उन्होंने तीन दिन में चार राज्यों में दस जनसभाएं कीं। इसके बाद रविवार को उन्होंने चुनावी अभियान से ब्रेक लेते हुए कोरोना के खतरे से देश को बचाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया