वॉशिंगटन| दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.80 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 29.7 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 138,021,474 और 2,971,130 है। सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 31,420,888 मामलों और564,396 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 13,873,825 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (13,673,507), फ्रांस (5,210,772), रूस (4,613,646), ब्रिटेन (4,393,330), तुर्की (4,025,557), इटली (3,809,193), स्पेन (3,387,022), जर्मनी (3,067,697), पोलैंड (2,621,116), कोलंबिया (2,604,157), अर्जेटीना (2,585,801), मेक्सिको (2,291,246) और ईरान (2,143,794) हैं।
कोरोना से हुई मौतों के मामले में 361,884 संख्या के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।
इस बीच 50,000 से अधिक मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (210,812), भारत (172,085), ब्रिटेन (127,407), इटली (115,557), रूस (102,275), फ्रांस (99,936), जर्मनी (79,234), स्पेन (76,756), कोलंबिया (66,819), ईरान (65,359) , पोलैंड (59,930), अर्जेंटीना (58,542), पेरू (55,812) और दक्षिण अफ्रीका (53,498) हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा