नई दिल्ली| दिल्ली में भाजपा शासित तीनों नगर निगम भी कोरोना के खिलाफ जंग में जुट गए हैं। निगम के अस्पतालों में बेड बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना के मुश्किल वक्त में जनता के साथ नगर निगम खड़े हैं। तीनों नगर निगमों इस वीकेंड लॉकडाउन में पूरी दिल्ली में मेगा सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि निगमों की ओर से दिल्ली में लगभग 130 वैक्सीनेशन सेंटर चलाये जा रहे हैं, जिनकी जल्द संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि तेजी से वैक्सीनेशन हो सके। तीनों निगमों ने दिल्ली सरकार को ऑफर दिया है कि निगम अपने कम्युनिटी सेंटर्स, स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर्स बनाने को तैयार है।
उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में बेड्स की व्यवस्था की जाएगी। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव और बालकराम अस्पतालों में 200 से शुरूआत करके लगभग 1 हफ्ते में 400 बेड्स की व्यवस्था की जाएगी। दक्षिणी नगर निगम के तिलक नगर और कालकाजी अस्पतालों में 200 बेड्स की व्यवस्था की जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सफल टैलेंट स्काउटिंग इवेंट ने पूरे भारत से छात्रों को आकर्षित किया
एनडीएमसी स्कूलों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में असाधारण और अभूतपूर्व परिणाम दिए : केशव चंद्रा
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की