✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

सीबीआई ने पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के निधन पर शोक जताया

नई दिल्ली| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के निधन पर शोक जताया। कोविड-19 संक्रमित सिन्हा ने शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, बिहार कैडर के 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा जांच में पॉजिटिव पाए जाने के अगले ही दिन कोविड-19 ने उनकी जान ले ली।

सीबीआई के प्रभारी निदेशक प्रवीण सिन्हा ने एक बयान में कहा, “दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

सीबीआई ने कहा कि सिन्हा के निधन के बारे में जानकर उसे बेहद दुख हुआ। केंद्रीय जांच एजेंसी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की और सर्वशक्तिमान से प्रार्थना की कि वे परिवार को बड़े दुख के इस समय में अपनी हानि सहन करने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें ।

सीबीआई ने कहा कि सिन्हा ने 3 दिसंबर, 2012 को सीबीआई के 26वें निदेशक के रूप में पदभार संभाला था और 2 दिसंबर, 2014 को सेवा सेवानिवृत्त हुए थे।

कहा गया है कि सीबीआई के निदेशक के रूप में शामिल होने से पहले सिन्हा आईटीबीपी के महानिदेशक थे और इससे पहले संयुक्त निदेशक और डीआईजी के पद सहित सीबीआई में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे थे।

बयान में कहा गया कि सिन्हा मधुबनी, सहरसा और रेलवे (पटना) के पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य करते थे। उन्होंने डीआईजी, मगध रेंज, गया के रूप में भी कार्य किया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने श्रीनगर में आईजी (ओपीएस), महानिदेशालय में आईजी (पर्स) और आईटीबीपी में एडीजी के रूप में सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं दी थीं ।

सीबीआई ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातकोत्तर करने वाले सिन्हा ने नई दिल्ली के आईआईपीए से एमफिल और ऑस्ट्रेलिया की वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी से एचआर मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया था।

सीबीआई ने कहा, उन्हें 1991 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और 1997 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया गया था।

–आईएएनएस

About Author