बत्रा अस्पताल के अस्पताल के कार्यकारी निदेशक सुधांशु वैंकट ने कहा कि अस्पताल में शनिवार सुबह ऑक्सीजन खत्म हो गई थी। अस्पताल ने प्रशासन से तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराने की गुहार लगाई है। हॉस्पिटल ने दिल्ली सरकार को बताया कि यहां ऑक्सीजन बहुत कम बची है। 350 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। अगर समय पर ऑक्सीजन का इंतजाम नहीं हुआ तो यहां बड़ी तबाही मच सकती है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक अस्पताल द्वारा सूचना दिए जाने पर कुछ ही देर में बत्रा हॉस्पिटल को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराई गई है।
वहीं जयपुर गोल्डन अस्पताल की तरफ से बताया गया है कि शुक्रवार को 25 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। यहां भी ऑक्सीजन की कमी है।
दिल्ली के एक और अस्पताल सरोज अस्पताल में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है। अस्पताल की ओर से कहा गया कि हम ऑक्सीजन की कमी की वजह से नए रोगियों को भर्ती नहीं कर रहे। साथ ही कई मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
दिल्ली के ही सर गंगा राम अस्पताल में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। अस्पताल में महज कुछ घंटे की ही ऑक्सीजन बची हुई थी। इस बीच शनिवार करीब साढ़े 11 बजे सर गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन टैंकर पहुंच गया।
बत्रा अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत होने पर दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी।
गौरतलब है कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 348 लोगों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 32 फीसदी से अधिक है। शुक्रवार को सामने आए नतीजों के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 24 हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार