नई दिल्ली| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह(88) कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। एम्स के ट्रामा सेंटर से गुरुवार को उन्हें छुट्टी मिल गई। एम्स प्रशासन ने उनके डिस्चार्ज होने की जानकारी दी है। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बीते 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। दस दिनों के इलाज के बाद वह स्वस्थ हो चुके हैं। जिसके बाद आज 29 अप्रैल को उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई।
खास बात है कि संक्रमित होने से पूर्व ही डॉ. मनमोहन सिंह ने कोवैक्सीन की दोनों डोज ली थी। माना जा रहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उन्हें वैक्सीन से काफी लाभ मिला। 88 वर्षीय डॉ. मनमोहन सिंह ने तीन मार्च को पहली डोज ली थी और चार अप्रैल को कोवैक्सिन की दूसरी डोज ली थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
झांसी अस्पताल हादसा : सीएमएस ने बताया, ‘एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे