✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

मायावती बोलीं, टीकाकरण अभियान में पूंजीपति भी करें आर्थिक सहयोग

मायावती बोलीं, टीकाकरण अभियान में पूंजीपति भी करें आर्थिक सहयोग

लखनऊ| बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार से देश भर में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड का टीका लगाए जाने की मुहिम में सभी सरकारों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सामने आने और पूंजीपतियों से आर्थिक सहयोग देने की अपील की है।

बसपा प्रमुख ने शनिवार को अपने ट्वीट में कहा, ‘देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के आज से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को सभी सरकारें दलगत राजनीति एवं स्वार्थ से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सफल बनाने के लिए खुलकर सामने आऐं।’

उन्होंने कहा कि ‘देश और आम जनता की इन दलों से यही अपेक्षा है।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों आदि को भी काफी बढ़-चढ़कर जरूर भाग लेना चाहिए। उसी प्रकार की उदारता के साथ इनको केन्द्र व राज्य सरकारों की मदद करनी चाहिए जिस प्रकार वे चुनावी बाण्ड आदि के माध्यम से पार्टियों को फण्डिंग करते रहे हैं।’

मायावती ने कहा, ‘देश में कोरोनो प्रकोप की बेकाबू होती जा रही स्थिति के फलस्वरूप भारत ने नीतिगत परिवर्तन करते हुए वर्षों बाद विदेश से अनुदान व मेडिकल सप्लाई आदि लेने के क्रम में जो भी देश भारत की मदद को आगे आ रहे हैं, वह सराहनीय। शयद इससे देश के हालात थोड़े बेहतर हों।’

–आईएएनएस

About Author