नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनाव करवाकर देश की जनता के जीवन को दांव पर लगाने वाले प्रधानमंत्री बंगाल में भाजपा की शिकस्त के लिए फौरन इस्तीफा देना चाहिए। आल इंडिया माइनोरिटीज फ्रंट के अध्यक्ष डॉ सैयद मोहम्मद आसिफ ने यह बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पद पर बने रहने का अब नैतिक अधिकार खो दिया है इसलिए उन्हें अपने पद से फौरन इस्तीफा दे देना चाहिये । उन्होंने कहा कि साम दाम दंड भेद भी पश्चिम बंगाल में भाजपा के काम नहीं आया । देश ने देखा कि मोदी और शाह ने चुनाव के दौरान कोरोना प्रिटोकॉल का जम कर उल्लंघन किया। कोरोना सुनामी में उन्होंने रैलियां सभाएं जारी रखीं। इन रैलियों में मजदूर वर्ग और देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं को शामिल करवाया । डॉ आसिफ ने कहा कि पीएम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ ज़हरीला प्रचार किया। रामचंद्रजी का नाम भी दांव पर लगाया और फिर भी चुनाव में पराजित हुए। ऐसे में भाजपा को चाहिए कि वह अपने संसदीय दल में मोदी को बर्खास्त कर नए नेता का चुनाव करवाये। ताकि।देश को नया प्रधानमंत्री मिल सके।
डॉ आसिफ ने कहा की राज्यों में चुनाव प्रक्रिया को जारी रखा जाना कोरोना को सुनामी बनाने जैसा था। फ्रंट के अध्यक्ष ने कहा कि मोदी के इशारे पर बीजेपी को धर्म का इस्तेमाल करने देने से लेकर मतदान कार्यक्रमों और नियमों में ढील देने तक, चुनाव आयोग ने निर्लज्जता से भाजपा की सहायता की। मजबूरन ऊंची अदालत ने चुनाव आयोग को इसके लिए दोषी ठहराया। डॉ आसिफ ने कहा भाजपा को अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए मोदी और शाह से छुटकारा पाना होगा। नहीं तो भाजपा अगले संसदीय चुनाव में फिर से दो सीटों पर सिमट जाएगी।
उन्होंने कहा कि विशेषकर बंगाल चुनाव में भाजपा को न माया मिली न राम। और इसके साथ कोरोना की त्रासदी से पूरा देश पीड़ित हुआ। इन सब की सज़ा भाजपा के प्रधानमंत्री को मिलनी चाहिए।
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव