मंगलुरु (कर्नाटक)| भारतीय नौसेना के दो और जहाज कोच्चि एवं तबर महत्वपूर्ण चिकित्सा सामग्री के साथ मंगलवार को न्यू मंगलुरु बंदरगाह पहुंचे। एक रक्षा अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोविड राहत अभियान समुद्र सेतु-2 को आगे बढ़ाते हुए यह जहाज जरूरी चिकित्सा सामग्री के साथ बंदरगाह पहुंचे हैं।
अधिकारी ने यहां एक बयान में कहा, ऑपरेशन समुंद्र सेतु-2 के हिस्से के रूप में पांच कंटेनरों एवं 1200 ऑक्सीजन सिलेंडरों में 100 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की कुल खेप वाले दोनों जहाज कुवैत से भारत पहुंच चुके हैं।
इस शिपमेंट को आगे की आवश्यक प्रक्रिया के लिए इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन लिमिटेड के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

यह जहाज 6 मई, 2021 को कुवैत से भारत के लिए रवाना हुए थे।
नवीनतम खेप 30 टन ऑक्सीजन से अलग है, जिन्हें सोमवार को आईएनएस कोलकाता में 2 कंटेनरों में और कुवैत और कतर से 400 सिलेंडरों के साथ बंदरगाह शहर में लाया गया था।
बयान में कहा गया है कि राज्य में गैस की आपूर्ति के लिए इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन को शिपमेंट की जिम्मेदारी दी गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
‘हम इस तरह नहीं जी सकते’, दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
ये ‘फरार’ इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से चार की मौत, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने अवैध निर्माण पर उठाए सवाल