नई दिल्ली| अब तक राज्यों को चिकित्सा कोविड सहायता के रूप में विदेशों से प्राप्त लगभग 4.9 लाख रेमडेसिविर शीशियां, 11,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 13,000 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट और 6,800 से अधिक वेंटिलेटर राज्यों को भेजे जा चुके हैं। ये चिकित्सा राहत सामग्री 27 अप्रैल से 14 मई के बीच विभिन्न देशों से प्राप्त हुई थी।
अमेरिका, इटली, कनाडा, दक्षिण कोरिया, ओमान, ब्रिटिश ऑक्सीजन कंपनी (यूके), कोहारू 3एसपी (जापान) और गिलियड (यूएस) से गुरुवार और शुक्रवार को प्राप्त प्रमुख खेपों में रेमेडिसविर (68,810), टोसीलिजुमैब (1,000), वेंटिलेटर या बीआईपीएपी या सीपीएपी (338), ऑक्सीजन सिलेंडर (900) और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (157) शामिल हैं।
विदेशी कोविड राहत सामग्री मिलने और आवंटन के समन्वय के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में एक समन्वय प्रकोष्ठ का गठन किया है। इस सेल ने 26 अप्रैल से काम करना शुरू कर दिया था। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस साल 2 मई से एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार और लागू की गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1 हजार से अधिक नये मामले दर्ज, मरीजों के लिए 25 समर्पित अस्पताल शुरू
भारत में 10,725 नए कोविड मामले, 36 मौतें
फाइजर का कोविड-19 वैक्सीन 5 साल से कम उम्र के बच्चों में 73 फीसदी प्रभावी रहा