नई दिल्ली| दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार से दिल्लीवालों के बच्चों के वैक्सीन को विदेश भेजने के सवाल के साथ-साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा, दिल्ली के जनता को आज वैक्सीन नहीं मिल रही है। दिल्ली में प्रति लाख जनसंख्या पर मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है। ऐसे में केजरीवाल को टीके के लिए सबसे गंभीर प्रयास करने की जरूरत थी जिसे करने में वो विफल रहे। अनिल कुमार के अनुसार, मोदी सरकार जिस बात को दबाने का प्रयास करती है राहुल गांधी उसे जन जन तक पहुंचा देते हैं। आज देश मोदी सरकार से एक ही सवाल पूछ रहा, मोदी जी आपने हमारे बच्चों के वेक्सिन को विदेश क्यों भेजी?
उन्होंने कहा, केजरीवाल को आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करने की जगह दिल्ली की विशेष परिस्थिति का हवाला दे केंद्र से विशेष मदद के लिए गुहार लगानी चाहिए थी लेकिन केजरीवाल भाजपा के साथ मिल देश में टीके की किल्लत से ध्यान बांटने के लिए विभिन्न करतूत करते रहते हैं।
उन्होंने कहा, केजरीवाल द्वारा वैक्सीन विदेश भेजे जाने को सांप्रदायिक रंग दिए जाने का विरोध करता हूं।
उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे ट्वीट के हवाले से कहा, केजरीवाल की आपत्ति किसी एक धर्म विशेष की बहुलता वाले देश को लेकर है जबकि कांग्रेस पार्टी देश में लोगों की जान दाव पर लगा विदेश भेजने के विरोध कर रही, इसका इसबात से कोई लेना देना नहीं कि किस धर्म के हमारे भाई किस देश में रहते हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार