नई दिल्ली| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को सीमा शुल्क विभाग के तीन अधिकारियों को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया है और तलाशी के दौरान 20 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं। सीबीआई के प्रवक्ता आर.सी. जोशी ने कहा कि चार लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेंद्र सिंह, अजीत कुमार के रूप में हुई है। दोनों नई दिल्ली के तुगलकाबाद में कस्टम (एसआईआईबी), आईसीडी (आयात) के अधीक्षक या वरिष्ठ खुफिया अधिकारी के रूप में कार्यरत थे और तीसरे की पहचान संदीप राठी के रूप में की गई है, जो सीमा शुल्क विभाग के एक निरीक्षक हैं।
जोशी ने कहा कि एजेंसी ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता एक निजी कंपनी के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने बीते चार महीने में उनकी कंपनी द्वारा आयात किए गए ओपन सेल (टीवी स्क्रीन) की खेप को मंजूरी देने के लिए 15 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी और इसके अलावा प्रति कंटेनर के लिए 50,000 रुपये की अतिरिक्त रिश्वत मांगी थी।
अधिकारी ने कहा कि बाद में आरोपी कथित तौर पर 10 लाख रुपये किश्तों में स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए थे और उन्हें चार लाख रुपये की पहली किस्त का भुगतान किया जाना था।
जोशी ने कहा कि सीबीआई ने इनके द्वारा पहले किश्त का भुगतान लेने के दौरान इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पूछताछ के दौरान कुमार और राठी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली/एनसीआर में आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई है, जहां से नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।
उन्होंने कहा, “तलाशी के दौरान सिंह के आवास से 11 लाख रुपये और कुमार के परिसर से नौ लाख रुपये नकद बरामद किए गए।”
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के 17 अलग-अलग धार्मिक स्थानों में की जाएगी शराबबंदी : मोहन यादव
मोहन यादव कैबिनेट की शुक्रवार को महेश्वर में बैठक
कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी में रतन टाटा को दी जाएगी श्रद्धांजलि