सैन फ्रांसिस्को| एप्पल वॉच सीरीज 7 को अपने हालिया हार्डवेयर अपडेट के समान फ्लैट-एज डिजाइन के साथ फिर से डिजाइन किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही इसे एक नया रंग में भी बाजार में उतारा जा सकता है।
9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट में जॉन प्रोसर का हवाला देते हुए कहा गया है कि एप्पल वॉच सीरीज 7 में एक नया डिजाइन होगा, जो अन्य एप्पल हार्डवेयर अपडेट के समान होगा।
ऐसा प्रतीत होता है कि एप्पल वॉच सीरीज 7 में आईफोन 12, आईपैड प्रो और आईपैड एयर के समान फ्लैट-एज डिजाइन होगा।
जीनियस बार पॉडकास्ट ने यह संकेत दिया है कि एप्पल वॉच सीरीज 7 पहली बार एक नए हरे रंग के विकल्प के साथ आएगा, जिस तरह से एप्पल एयरपॉड्स मैक्स आता है।
इससे पहले एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कू ने बताया था कि एप्पल वॉच सीरीज 7 को एक नया स्वरूप दिया जा सकता है।
एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी कथित तौर पर एप्पल वॉच के लिए एक नए डिजाइन पर काम कर रही है, जिसमें एक गोल वॉच फेस, रैप-अराउंड फ्लेक्सिबल डिस्पले और डिजिटल रूप से कस्टमाइजेबल वॉच बैंड शामिल हैं।
यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय में इसके लिए डिस्पले मॉड्यूल और सिस्टम एप्लिकेशन शीर्षक से एक पेटेंट दायर किया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह