✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली सरकार के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को वैक्सीन लगाने की मांग की

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ( डीटीए ) और छात्र संगठन सीवाईएसएस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित 28 कॉलेजों में आगामी शैक्षिक सत्र –2021–2022 के प्रारंभ होने से पूर्व वैकिसिनेशन सेंटर खोलने की मांग की है । साथ ही यह भी मांग की है कि दिल्ली सरकार के इन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाए ताकि कोविड की तीसरी लहर आने से पहले छात्रों को सुरक्षित रखा जाए।

दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन और सीवाईएसएस का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी ने देश एवं दुनिया में तबाही मचाई हुई है, इसकी वजह से भारत में तीन लाख से अधिक मौत हो चुकी है, कोरोना वायरस महामारी को रोकने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन है, जितनी जल्दी हम अपने छात्रों को वैक्सीन लगाएंगे उतनी ही जल्दी हम कोरोना को काबू में कर पाएंगे । इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार पुरजोर तरीके से वैक्सीन लगाने पर ध्यान दे रही है। जैसे ही दिल्ली सरकार के पास वैक्सीन उपलब्ध होती है, दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को तुरंत वैक्सिंग लगवा देती है।

डीटीए के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों को वैक्सीन उपलब्ध करा रही है ठीक उसी तरह से उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित अपने 28 कॉलेजों के छात्रों की तरफ भी ध्यान देना होगा, एक तरफ कोरोना वायरस की वजह से स्कूल कॉलेज बंद होने से उनकी पढ़ाई छूट गई है, वहीं क्रमिक लॉकडाउन से उनकी आर्थिक स्थिति भी बदतर हुई है, ऐसे में हर राज्य की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने छात्रों को फ्री में वैक्सीन लगाएं। डॉ. सुमन का कहना है कि जब तक प्रत्येक छात्र को वैक्सीन नहीं लग जाती उसे कॉलेज/शिक्षण संस्थान नहीं आना चाहिए ।

डॉ. सुमन ने बताया है कि मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में यह भी मांग की गई है कि दिल्ली सरकार के 28 कॉलेजों में पढ़ने वाले गरीब छात्रों को जिनके माता पिता की आय बहुत कम है उन छात्रों को सरकार की ओर से प्रत्येक छात्र को आर्थिक सहायता के रूप में मदद की जाए। उन्होंने बताया है कि ऑन लाइन एजुकेशन पढ़ाने के दौरान बहुत से छात्रों के पास अध्ययन सामग्री नहीं थीं जिसकी वजह से छात्र असाइनमेंट देने में असमर्थ थे ।

इस संबंध में CYSS के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमणि देव ने बताया कि हमने CYSS की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली सरकार द्वारा फंडेड कॉलेजों में छात्रों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाए एवं इसके लिए कोवेक्सिन एप की बाध्यता भी खत्म की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीब छात्र भी अपनी कॉलेज आईडी कार्ड दिखाकर मुफ्त वैक्सीन लगवा सके।

CYSS दिल्ली विश्वविद्यालय के महासचिव कुलदीप ने भी बताया कि दिल्ली सरकार को छात्रों के बारे में भी सोचना चाहिए एवं दिल्ली सरकार को अपने वित्त पोषित 28 कॉलेजों में छात्रों को मुफ्त वैक्सीन जरूर लगानी चाहिए। उनका कहना है कि यह वैक्सीन दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्र शुरू होने से पहले लगे।

About Author