दमिश्क। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का कहना है कि उनका मिशन सीरिया की इंच-इंच जमीन को आजाद कराना है।
सरकारी समाचार एजेंसी सना ने असद के हवाले से बताया, “हमारा मिशन संविधान और कानून के अनुसार, सीरिया की इंच-इंच जमीन को आजाद कराना है।”
असद ने कहा, “यह बेशक बहस का विषय नहीं है।”
युद्धग्रस्त सीरिया पर जीत हासिल करने का दिशा में असद अलेप्पो की जीत को एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानते हैं।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)
और भी हैं
अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में रेड अलर्ट, पीएम शहबाज शरीफ करेंगे देश को संबोधित
पाकिस्तान में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल