नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के अटल आदर्श विद्यालयों और नवयुग स्कूलों ने इस साल भी 12वीं के नतीजों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अटल आदर्श विद्यालयों और नवयुग स्कूलों का कुल परिणाम इस वर्ष 100 प्रतिशत रहा है जबकि 2020 में 95.41 प्रतिशत और 2019 में 94.21 प्रतिशत रहा था । इस वर्ष के 12वीं कक्षा के 100 प्रतिशत परिणाम से पालिका परिषद विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा एक बेहतर उल्लेखनीय रुझान दर्ज कराया गया है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्तरों पर नियमित परामर्श और निगरानी ने शिक्षा के प्रत्येक कार्य में जवाबदेही और जिम्मेदारी का एक विशेष वातावरण विद्यार्थियों के अनुकूल तैयार किया गया। और साथ ही विभिन्न पहलुओं का निरन्तर निरीक्षण करने के लिए विषयवार ऑनलाइन सत्र और अकादमिक सलाहकारों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया नियमित पर्यवेक्षण, यह शत प्रतिशत परिणाम लाने में बहुत प्रभावी साबित हुआ।
पालिका परिषद के शिक्षा विभाग ने कोविड महामारी की स्थिति के बावजूद, माता-पिता और छात्रों से समय समय पर विचारों का आदान प्रदान किया और उनका समर्थन भी प्राप्त किया । पूरे सत्र के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं से यह सुनिश्चित किया गया कि शिक्षक और छात्र दोनों वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने और लॉकडाउन के दौरान चुनौतियों की परिस्थितियों से बाहर आने के लिए तैयार हो सके।
पालिका परिषद द्वारा महामारी के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से सतत फॉलोअप और छात्रों को प्री-लोडेड टैबलेट वितरित करने की पहल करना बेहतर परिणाम के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनाए गए विभिन्न माध्यम छात्रों के लिए फायदेमंद साबित हुए ।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार