✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

निशुल्क कानूनी सहायता केंद्र का उद्घाटन एवं नशामुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम

निशुल्क कानूनी सहायता केंद्र का उद्घाटन एवं नशामुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम

नई दिल्ली|अब कानूनी सहायता आपके द्वार :उत्तर पश्चिम जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, रोहिणी न्यायालय द्वारा बी-1 बस्ती विकास केंद्र, सुल्तानपुरीमें मुफ्त कानूनी सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया। साथ ही बच्चो को नशे के दुष्प्रभाव एवं नशाग्रस्त लोगो की नशा छुड़वाने में DLSA  द्वारा की जाने वाली मदद के विषय में एक जागरूकता एनीमेशन वीडियो का भी प्रमोचन किया गया। उत्तर पश्चिम जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण  द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को जारी रखते हुए DLSA nw ने नशे के विरुद्ध एक रैली का भी आयोजन किया जिसमे DLSA nw के पारा लीगल वालंटियर्स और DLSA के सहयोगी NGOs ( साई सेवा समिति सन्स्थान, डि ए वि एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी और श्रीमती तुलसा देवी मेमोरियल सोसाइटी ) ने भाग लिया।

 इस रैली में प्रतिभागियों ने नशे के विरुद्ध नारे लगाकर जागरूकता फैलाई, जिसमे “नशे से जंग DLSA के संग” तथा  आदि नारे लगाए गए। इस रैली में सोशल डिस्टन्सिंग और कोरोना से बचाव के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री कंवलजीत अरोड़ा , विशेष सचिव श्री गौतम मनन एवं अतिरिक्त सचिव सुश्री नमृता अग्रवाल   ने रैली को झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया, श्री कंवलजीत अरोड़ा ने कहा कि इस मुहिम से सभी को जुड़ना चाहिए जिससे हम समाज में फैल रही नशे की इस भयंकर सामाजिक बुराई से लड़ सकें उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है इससे हमें युवाओं को बचाना है तो हम सब का कर्तव्य है की एकजुट होकर इस लड़ाई से लड़ने की शपथ लें। DLSA NW के सचिव श्री अभिषेक कुमार ने रैली के प्रतिभागियों को नारा दिया की जिंदगी से नाता जोड़ो, नशा छोड़ो नशा छोडो।  DLSA Nw  के इस कदम की सुल्तानपुरी के निवासियों ने सराहना की। इस रैली का आयोजन dlsa Nw को प्रायोजित रघुनंदन ज्वेलर्स ने किया।

About Author