नई दिल्ली| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को पंजाब, तमिलनाडु और उत्तराखंड के नए राज्यपाल नियुक्त किए। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, जो पंजाब के राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, अब पूर्ण राज्यपाल होंगे।
नगालैंड के राज्यपाल आर.एन. रवि तमिलनाडु के नए राज्यपाल होंगे, और असम के प्रोफेसर जगदीश मुखी नियमित व्यवस्था होने तक नगालैंड का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है और उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) को नियुक्त किया है।
इसमें कहा गया है कि ये सभी नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया