नई दिल्ली| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को पंजाब, तमिलनाडु और उत्तराखंड के नए राज्यपाल नियुक्त किए। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, जो पंजाब के राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, अब पूर्ण राज्यपाल होंगे।
नगालैंड के राज्यपाल आर.एन. रवि तमिलनाडु के नए राज्यपाल होंगे, और असम के प्रोफेसर जगदीश मुखी नियमित व्यवस्था होने तक नगालैंड का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है और उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) को नियुक्त किया है।
इसमें कहा गया है कि ये सभी नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
‘हम इस तरह नहीं जी सकते’, दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
ये ‘फरार’ इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से चार की मौत, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने अवैध निर्माण पर उठाए सवाल