नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम ने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते राज्य में होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया। शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को प्रदेश में कोरोना के हालात और कोविड टीकाकरण अभियान की रफ्तार की जानकारी दी।
एक सप्ताह के अंदर यह शिवराज सिंह चौहान की दूसरी दिल्ली यात्रा है। पिछले सप्ताह दिल्ली आए शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुलाकात की बात करें तो 4 महीने के अंदर यह उनकी दूसरी मुलाकात है। इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम ने 16 जून को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी।
इसे लेकर कई तरह के राजनीतिक कयास भी लगाए जा रहे हैं हालांकि प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद शिवराज ने यह साफ कर दिया कि उन्होंने राज्य के विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने और उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात की है।
शिवराज ने बताया कि उन्होंने पीएम को प्रदेश में हुई बारिश, स्वामित्व योजना की प्रगति, गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जनजाति के कल्याण के लिए हाल ही में घोषित की गई योजना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 350 नए स्कूल, बासमती चावल को निर्यात लायक बनाने, एथेनॉल सहित प्रदेश में लोक कल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी।
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनसे यह भी पूछा कि क्या मध्य प्रदेश में चंदन की खेती हो सकती है ?
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट और प्रदेश की 3 विधानसभा सीट जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। मुख्यमंत्री ने इस उपचुनाव में भी भाजपा की जीत का दावा किया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया