नई दिल्ली:भारत सरकार की विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री, श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाने की श्रृंखला में, आज संजय कैंप जेजे क्लस्टर, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में ‘हेल्थ इज वेल्थ’ विषय पर इस स्लम क्षेत्र का दौरा करते हुए वहां के निवासियों, विशेषकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
यहाँ सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए एक बर्तन भंडार का उद्घाटन करने के बाद, उन्होंने संजय कैंप में सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तनों के उपयोग से बचने के लिए सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन द्वारा प्रदान किए गए 50 स्टील के प्लेट और कुल्हड़ उपहार के रूप में प्रदान किए।
इस क्लस्टर क्षेत्र के सैकड़ों बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को संबोधित करते हुए श्रीमती. लेखी ने व्यक्तिगत स्वच्छता, स्रोत पर ही कचरे को अलग करने, स्वच्छ पर्यावरण के रखरखाव, दैनिक जीवन में महिलाओं में सैनिटरी नैपकिन के उपयोग तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करने पर जोर दिया।
श्रीमती लेखी ने बच्चों को स्वच्छता और अपने क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के खत्म करने में उनकी भूमिका के बारे में प्रेरित किया। श्रीमती लेखी ने बच्चो को जूट बैग सहित स्टडी किट भी वितरित की, जो पालिका परिषद् अधिकारियों द्वारा उन्हें अध्ययन के लिए प्रेरित करने के लिए बांटी गईं।
संजय कैंप क्लस्टर क्षेत्र की महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन के इस्तेमाल के फायदे बताते हुए, श्रीमती लेखी ने संजय कैंप में उन्हें सेनेटरी नैपकिन भी बांटे।
यह कार्यक्रम पालिका परिषद् के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया । इस अवसर पर पालिका परिषद् के एमओएच- डॉ. रमेश के अलावा क्षेत्र की सीएमओ- डॉ गुंजन सहाय, सीएमओ (प्रोजेक्ट)- डॉ. शकुंतला श्रीवास्तव और एसएमओ – डॉ विजय पटेल भी मौजूद थे।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार