✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

महिलाओं का सम्मान , राष्ट्रीय उन्नति का सशक्त माध्यम : दीपक जगोत्रा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ( पूर्वी जिला )

नई दिल्ली:न्यायाधीश सायमा जमील सचिव पूर्वी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के नेतृत्व में राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण और दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ( पूर्व ) के निर्देशानुसार, भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए पूर्वी जिला में कानूनी जागरूकता के अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया l इसी कड़ी में पूर्वी जिला प्राधिकरण ने शास्त्री नगर डेवलोपमेन्ट एंड वेलफेयर सोसायटी एवं एनजीओआर्टिकल 21 के साथ मिलकर, भारी संख्या में लोगों को पूर्वी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण तक पहुंचने और पूर्वी जिला प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवाओं से अवगत कराने हेतु शास्त्री नगर, सरोजिनी पार्क, गीता कॉलोनी में एक विशाल साईकिल रैली का आयोजन किया।

दीपक जगोत्रा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ( पूर्व जिला ) अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवल जीत अरोड़ा सदस्य सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर इस रैली का विधिवत उद्घाटन किया। न्यायाधीश दीपक जगोत्रा ने कहा कि महिलाओं का सम्मान , राष्ट्रीय उन्नति का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि जिस देश मे महिलाओं का सम्मान होता है उस देश की उन्नति होती है।मदरलैंड वॉइस के संवाददाता द्वारा पूछे प्रश्न का जवाब देते हुए न्यायाधीश दीपक जगोत्रा ने बताया कि जनता तक कानूनी सहायता पहुंचाने के लिए प्राधिकरण द्वारा श्रेष्ठ एवं सक्षम अधिवक्ताओं का चयन अति वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा साक्षात्कार करके ही किया जाता है जनता न्याय पर भरोसा करे और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का साहस करे न्यायाधीश कँवल जीत अरोड़ा ने कहा कि हर नागरिक को उसके अधिकार बताना और न्याय के द्वार तक पहुचाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे उन लोगो को विधिक सेवाएं प्राधिकरण तक पहुंचने का माध्यम बने जो किसी भी कारण से न्याय से वंचित हो रहे है उनका यही प्रयास उनकी सजग नागरिकता का परिचय होगा l इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नमृता अग्रवाल अतिरिक्त सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण सहित अनेकों जिला प्राधिकरणों के सचिव पद पर सेवारत न्यायाधीश आकांशा व्यास , सुनील गुप्ता , हिमांशु सहलोत ने रैली में भाग लेकर सबके लिए न्याय के भाव के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया l

अधिवक्ता सौरभ रस्तोगी को नियुक्त करके एक कानूनी हेल्प डेस्क भी लगाया गया। सुखमंच थिएटर की ओर से एक “नुक्कड़ नाटक” का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से नारी उत्थान और जागृति का संदेश दिया गया। न्यायाधीश सायमा जमील सचिव पूर्वी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कहा कि यह साईकिल रैली पूरे यमुना पार क्षेत्र की पहली एवं विशाल रैली है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्र कान्ता सहायक आयुक्त पुलिस गाँधी नगर , थाना प्रमुख गीता कॉलोनी, रोहित गुप्ता, अंकित गुप्ता, जतिन कत्याल आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

About Author