बिहार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी 22 दिसंबर से 15 जनवरी तक समाज सुधार यात्रा पर रहेंगे आप सभी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अपने अपने जिला और क्षेत्र में उनकी यात्र और उनके उद्देश्य सफल बनाने के लिए उनका भव्य स्वागत करें यह बात दक्षिण बिहार जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के निवर्तमान अध्यक्ष अलेक्जेंडर खान ने अपने लोगों से अपील की है केवल माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत ही नहीं करना है समाज सुधार जो टॉपिक है उनके उस देश को जन-जन तक पहुंचाना है ताकि समाज घर कर गई बुराइयां समाप्त हो दहेज प्रथा शराब सेवन शराब बनाने और बिक्री करने की जो बुराइयां समाज में जहर घोल रही है उसे दूर करने का संकल्प ले और जो भी समाज के अंदर बुराइयां हैं उसे समाज से खत्म करने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री ऐतिहासिक समाज सुधार यात्रा पर निकले हैं इसके पूर्व जल जीवन हरियाली के यात्रा पर निकले थे जिसकी प्रशंसा संयुक्त राष्ट्र से लेकर इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने तारीफ की है अलेक्जेंडर खाने माननीय मुख्यमंत्री के ऊपर लिखे उस शेर को दोहराया है हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पे रोती है तब जाकर बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदार यार पैदा
आजादी के बाद पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो नरगिस फूल की तरह है किसकी खेलने के बाद पूरे चमन का फूल फीका पड़ गया गया जिसके चाहने वाले बिहार और देश के अन्य राज्यों से लेकर दीदार करने वाले 2005 के बाद पहचान गए हैं समाजसेवी तो हर कोई आज की राजनीति में अपने को कहता है लेकिन सच्चे समाजसेवी माननीय नीतीश कुमार है भारत के इतिहास में एकमात्र माननीय नीतीश कुमार ऐसे व्यक्ति है जो विकास शासन और समाज सुधार का एक साथ काम कर रहे हैं राजा राममोहन राय का नाम समाज सुधार के लिए लिया जाता है परंतु वह विकास और शासन से दूर थे माननीय नीतीश कुमार के किए गए विकास और समाज सुधार के बातों को जन-जन तक पहुंचाएं और समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करें तभी आप यह जुल्फें सच्चे सिपाही कहलाने का हक रखते हैं जमीन से जुड़ा नेता और पैराशूट नेता बनने वाले नेता में अंतर होता है
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव