नई दिल्ली। हर महिला ऑफिस में स्मार्ट लुक में नजर आना चाहती है और फुटवेयर भी आपके लुक को स्मार्ट बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। आत्मविश्वास से भरपूर पेशेवर लुक के लिए आप आकर्षक डिजाइन वाले ब्लॉक हील या चौड़े हील वाले फुटवेयर पहन सकती हैं। बाटा डिजाइन सेंटर के डिजाइनर जुआन पाब्लो मालावर ने कामकाजी महिलाओं के लिए उपयुक्त फुटवेयर के चयन के बारे में ये सुझाव दिए हैं :
* भूरा, बेज (मटमैला) रंग में ढेर सारी आड़ी-तिरछी पट्टियों के डिजाइन वाले फुटवेयर आपके कलेक्शन में होना चाहिए। चाहे पंप हो, जूतियां हों या वेजस यानी चौड़े हील वाले फुटवेयर तटस्थ रंग किसी भी स्टाइल को सूट करते हैं और आपको स्मार्ट लुक देते हैं।
* फॉर्मल कपड़ों के ऊपर ब्लॉक हील वाली जूतियां व सैंडिल जंचते हैं। कम या मीडियम लंबाई वाली लड़कियां इन्हें पहनकर लंबी नजर आती हैं। आप अपने आत्मविश्वास से भरपूर लुक के साथ सबको प्रभावित कर सकती हैं।
* स्लीक स्टाइल वाली भूरे, बेज रंग की लोफर जूतियां आपके व्यक्तित्व को पल भर में आकर्षक लुक देती हैं। चाहे आप स्ट्रेट कट-पैंट्स, पेंसिल स्कर्ट या ढीला ट्राउजर पहनें, ये जूतियां सब पर सूट करती हैं।
* वेजस हील के फुटवेयर लगभग सभी फॉर्मल कपड़ों के साथ जंचते हैं। चौड़ा हील होने के कारण पहनने के लिए भी ये आरामदायक होते हैं।
* काले रंग का फुटवेयर सदाबहार है। यह हमेशा फैशन में बना रहता है। सभी कामकाजी महिलाओं के पास यह जरूर होना चाहिए, क्योंकि यह लगभग सारे कपड़ों के ऊपर सूट करता है और साथ ही अच्छा लुक भी देता है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
भारत में डायबिटीज को बढ़ावा दे रहे हैं अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड: एक्सपर्ट
कॉफी, चाय से कम हो सकता है ल्यूपस रोगियों में दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा : अध्ययन
संडे हो या मंडे बेझिझक खाएं अंडे, विशेषज्ञों की राय, कोलेस्ट्रॉल स्तर बढ़ने का डर ‘बेबुनियाद’